हमारी संस्कृति में गीतों का बहुत महत्त्व है, जो गाया जाता है वह लंबे समय तक टीक सकता है । कठिन से कठिन सिद्धांत भी गाते-गाते अनायास हि याद रह जाते हैं । गुरूकुल पद्धति में बच्चों को सिखाने के तीन आयाम है, कहानी, खेल और गाना । इसमें गाना हरएक आयुवाली व्यक्ति के लिए उपयुक्त होता है । गाना गाते-गाते आनंद के साथ बोध और ज्ञान हो यह ध्यान में रखते हुए इसकी रचना की गई है । गुरुकुल गीत गुंजन में ऐसे अनेक गीत या गान है, जो अनायास हि संस्कार का सींचन करते हैं ।

Songs have a very important plac in our culture. Whatever is sung is remembered for long. Even the toughest of concepts can be very easily remembered in form of songs. Gurukul method has three styles of teaching children which are stories, games and songs. In this book, every song is suitable for people of all age groups. While singing, one enjoys it thoroughly and also gains knowledge, this book has been created keeping this in mind. Gurukul Geet Gunjan has many such songs or gaan which sows the trees of sanskars.