अमलतास आयुर्वेद की एक उत्तम औषधि है।
साधारण अवस्था में कोष्ठ को शुद्ध करने के लिए अनेक औषधियां बताई गई है। किंतु विशेष अवस्था में जैसे गर्भावस्था में, कोई विशेष रोग अवस्था में , बाल्यावस्था में जब दूसरी औषधियों का प्रयोग नहीं किया जाता उस समय केवल अमलतास का प्रयोग किया जाता है।