Admission
संस्कृति आर्य गुरुकुलम में बालको के प्रवेश हेतु कुछ आवश्यक सूचनाए
1-यह संस्था ऋषिप्रणित सम्पूर्ण भारतीय संस्कृति आधारित सम्पूर्ण पंचकोश विकास को केन्द्र में रखकर शिक्षा देने वाली संस्था है ।
2- तपोवन पद्धति एवं निसर्गरम्य वातावरण में बालक एवं बालिकाओं का सम्पूर्ण विकास होता है ।
3- यह गुरुकुल परिसर ,गुजरात राज्य के राजकोट शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
4- बालक- बालिकाओं का संयुक्त गुरुकुल है ।
A- बालिकाओं के लिए आदरणीय जिज्ञासा दीदी आचार्य है।
B- बालकों के लिए श्रीमान मेहुल भाई आचार्य के रूप में है।
5-किसी भी (जाति -पाती -सम्प्रदाय) के भेदभाव के बिना यह शिक्षा निःशुल्क दी जाती है ।
6- व्यवस्था का खर्च अभिवावकों से अनुदान के रूप में स्वीकार्य है।
7- बालक-बालिकाओं का प्रवेश प्रायः जून 2019 के सत्र में होने वाला है ।
8- सभी प्रान्त के बालक- बालिका जिनकी उम्र 8 साल से 12 साल तक है उन्हें ही प्रवेश मिलेगा ।
9- बालक-बालिकाओं का प्रवेश का अंतिम निर्णय गुरुकुल संस्था का होगा।
10- माता- पिता का सहमति का पत्र अनिवार्य है ।
11- माता-पिता को सँस्कृति आर्य गुरुकुलम के किसी भी प्रकल्प में जुडना अनिवार्य है, जैसे( स्वर्ण प्राशन , बाल गुरुकुलम् , लघु गुरुकुलम् इत्यादि)।
12- बच्चों को सम्पूर्ण भारतीय सँस्कृति के ज्ञान के साथ सँस्कृत, हिन्दी, आयुर्वेद , विविध कला, न्याय दर्शन इत्यादि का अध्ययन कराया जाएगा ।
13- आयुर्वेद, ज्योतिष, काव्य शास्त्र, विविध कलाएं इत्यादि का भी अध्ययन करना होता है ।
14- बालक- बालिकाओं को प्रयोगात्मक (ट्रायल) स्तर (बेस) पर रखा जाएगा 7 दिवस तक उसके बाद विद्यार्थी की योग्यता को ध्यान में रख कर प्रवेश विषयक निर्णय लिया जाएगा ।
15- अभिवावकों को हर दो महीने पर होने वाले अभिवावक मिलन में आना अनिवार्य है ।
16- बालक-बालिकाओं को अभिवावकों से फोन पर बात करने का समय सप्ताह में एक बार रहेगा ।
17- यह शिक्षा सम्पूर्ण गुरुकुल पद्धति के आधीन होने से किसी प्रकार का कोई सरकारी प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा ।
18 – संस्था संचालित यह अभ्यास क्रम सात साल का है ।
19- अभ्यास क्रम पूर्ण होने पर संस्था द्वारा विद्यानिधी की उपाधि(डिग्री) प्रदान की जाएगी।
20- विद्यार्थियों के अभिवावकों को श्रद्धा और विश्वास होने पर उनसे संवाद करके ही प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी ।
21- किसी भी परिस्थिति में गुरुकुल का निर्णय अंतिम रहेगा ।
Note- इन सभी बिन्दुओ पर सहमति होने पर प्रवेश लेने हेतु नीचे दिए फॉर्म को भरे।
धन्यवाद